Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी वाला ईमेल आया, मचा हड़कंप, खाली कराया गया परिसर

Social Share

नई दिल्ली, 12 सितम्बर। दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिये परसिर में बम की धमकी मिली है जिससे हड़कंप मच गया। इस मेल में अदालत परिसर में तीन बम रखे जाने का दावा किया गया है और दोपहर दो बजे तक हो सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मेल आज पूर्वाह्न आठ बजकर 38 मिनट पर “Kanimozhi Thevidya” नाम से दिल्ली हाईकोर्ट के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया।

मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु के आतंकी लिंक का हवाला देते हुए जजों कमरो और अदालत परिसर में बम रखे जाने की बात लिखी गयी है। ईमेल मिलते ही तुरंत उच्च न्यायालय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया और दिल्ली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और साइबर सेल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, वादकारी और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को खाली कराया गया है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकी की सच्चाई की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। साइबर सेल मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। इस धमकी के बाद उच्च न्यायालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version