Site icon hindi.revoi.in

डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह की साथियों संग भूख हड़ताल, पत्नी किरणदीप कौर ने बताई ये वजह

Social Share

नई दिल्ली, 30 जून। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह अपने सभी साथियों के साथ भूख हड़ताल पर है। इस बात का खुलासा अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर ने किया है। सूत्रों अनुसार किरणदीप कौर हर हफ्ते अमृतपाल से मिलने के लिए डिब्रूगढ़ जेल में जाती है। इस दौरान अमृतपाल ने बताया कि जेल में उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है।

आरोप है कि जिस व्यक्ति पर खाना पकाने की जिम्मेदारी है वह तंबाकू का सेवन करता है, जो सिख रहत मर्यादा (धार्मिक आचरण संहिता) के खिलाफ है। साथ ही अमृतपाल ने यह भी मांग की है कि जेल से उन्हें फोन करने की अनुमति दी जाएं।

किरणदीप ने बताया कि जेल के लोग उनकी भाषा तक नहीं समझ पाते, जिस कारण अमृतपाल और उसके साथी मानसिक परेशानी से जूझ रहे है। बता दें कि अमृतपाल को एन.एस.ए. के तहत असम की डिब्रुगढ़ जेल में रखा गया है। 35 दिनों तक फरार रहने के बाद अमृतपाल को 23 अप्रैल, 2023 को पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version