नई दिल्ली, 20 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी पर जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस नेता न तो हमारी परंपरा को जानते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं।
नारी शक्ति इस बार चुनाव में राहुल गांधी को अपनी असली ताकत दिखाएगी
समाचार चैनल न्यूज 18 की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं है कि इस देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी इस बात को नहीं जानते कि वो क्या कर रहे हैं। इस देश की महिला शक्ति पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। नारी शक्ति ने फैसला किया है कि इस बार वे चुनाव में राहुल गांधी को अपनी असली ताकत दिखाएगी।’
Live from the News18 Rising Bharat Summit, New Delhi. https://t.co/t0nDQUkJlP
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 20, 2024
कांग्रेस की नीति है कि देश को दो हिस्सों – दक्षिण और उत्तर में बांट दिया जाए
अमित शाह ने पारंपरिक तौर पर विपक्षी दल को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस की नीति है कि इस देश को दो हिस्सों -दक्षिण भारत और उत्तर भारत में बांट दिया जाए। लेकिन राहुल गांधी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब भाजपा इतनी ताकतवर है कि कांग्रेस दूसरी बार देश का बंटवारा नहीं कर पाएगी और देश के टुकड़े नहीं होने देगी।’
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को चुनावी बॉण्ड से 6,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले
कांग्रेस पर प्रहार के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष के सबसे तीखे मुद्दे चुनावी बॉण्ड पर बड़ी ही साफगोई से कहा कि यह सत्य है कि चुनावी बॉण्ड से भाजपा को 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को मिले चंदे की बात करें तो उन्हें 6,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमारे ऊपर आरोप है कि हमें बहुत सारा चंदा मिला है, यह झूठ है। हमें 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि राहुल बाबा के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन को 6,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। हमारे पास लोकसभा में 303 सीटें हैं और 17 राज्यों में सरकार है, लेकिन कोई बताए कि विपक्षी गठबंधन के पास कितनी सीटें हैं?’
अमित शाह ने इसके साथ यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद काले धन के खिलाफ तेजी से काररवाई की गई। उन्होंने कहा, ‘ईडी द्वारा जब्त की गई सभी संपत्तियों में से सिर्फ पांच प्रतिशत राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हैं, बाकी काले धन वाले लोगों की हैं। हालांकि जो संपत्तियां जब्त की गई हैं, वे राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हैं और काला धन भी है। लेकिन वे चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई काररवाई न हो। यह एकदम साफ है कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ सख्त काररवाई होगी और वह जेल जाएगा।’
राहुल बाबा बताएं कि कांग्रेस सांसद के घर से मिले 355 करोड़ रुपये किसके हैं?
शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी के मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपये मिलते हैं, कांग्रेस सांसद के घर से 355 करोड़ रुपये मिलते हैं और वे कहते हैं कि कोई काररवाई नहीं होनी चाहिए। क्या राहुल बाबा देश के लोगों को बता सकते हैं कि यह किसका पैसा है और कहां जा रहा है? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।’