Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह की पश्चिम बंगाल में दहाड़ – कांग्रेस व ममता बनर्जी में CAA का विरोध करने की हिम्मत नहीं

Social Share

कोलकाता, 23 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए प्रचार के सिलसिले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने मालदा दक्षिण में रोड शो किया और करणदिघी में एक चुनावी रैली के दौरान दहाड़ मारते हुए कहा कि कांग्रेस और ममता बनर्जी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध की हिम्मत की हिम्मत नहीं है।

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ TMC सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं और शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलने दे रही हैं। तृणमूल शासन के तहत पश्चिम बंगाल में लोग लगातार घुसपैठ कर रहे हैं।

‘बंगाल को हिंसामुक्त करने के लिए एक ही रास्ता – नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ

शाह ने आमजन से कहा, ‘यदि आप बंगाल को हिंसा से मुक्त करना चाहते हैं, तो राज्य में घुसपैठ रोकें, शरणार्थियों को नागरिकता दें, हमारी माताओं और बहनों का अपमान बंद करें जैसा कि संदेशखाली में हुआ।’ तो फिर एक ही रास्ता है – नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ।’

पश्चिम बंगाल से 30-35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य

गृह मंत्री ने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही ममता बनर्जी सीएए में हस्तक्षेप करने की हिम्मत कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पश्चिम बंगाल से 30-35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। तृणमूल जैसे भ्रष्टाचारियों को बंगाल से हटाना होगा। यहां कटमनी के संस्कृति खत्म करनी होगी। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। यहां रुपये वसूली के कल्चर को खत्म करने के लिए तृणमूल की हार सुनिश्चित करना होगा।’

Exit mobile version