Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का पलटवार – ‘केजरीवाल एंड कम्पनी से कहना चाहता हूं कि मोदी जी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे’

Social Share

हैदराबाद, 11 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे और अगले 75 वर्ष का उम्र पार करने के बाद रिटायर नहीं होंगे।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को दिन में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर पूरी तरह हमलावर केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं भाजपा से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 वर्ष की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे। मोदी जी अगले वर्ष 17 सितम्बर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?’

केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं मिली है, वह 2 जून को फिर जेल में होंगे

केजरीवाल के इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं केजरीवाल एंड कम्पनी से कहना चाहता हूं कि देश का नेतृत्व मोदी ही करते रहेंगे। इसलिए, केजरीवाल ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। वैसे भी केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं मिली है, वह केवल चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर हैं। दो जून को वे फिर से जेल में होंगे।

इंडी गठबंधन के नेताओं को पता है कि भाजपा 400 पार करने जा रही

अमित शाह ने कहा, ‘पूर्व हो, पश्चिम हो, उत्तर हो या दक्षिण हो…इस देश की जनता हर कोने में पीएम मोदी के प्रचंड समर्थन में खड़ी है। इंडी गठबंधन के नेताओं को पता है कि भाजपा 400 पार करने जा रही है और मोदी तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं देश की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ही 2029 तक नेतृत्व करेंगे और मोदी ही आने वाले चुनाव का नेतृत्व करेंगे।’

इस प्रकार के भ्रम फैलाकर विपक्ष के नेता चुनाव नहीं जीत सकते

शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लिए कोई अच्छा समाचार नहीं है और उनको भ्रष्टाचार बंद कर संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए। इस प्रकार के भ्रम फैलाकर विपक्ष के नेता चुनाव नहीं जीत सकते। नरेंद्र मोदी ही इस देश को आगे ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा ‘एक तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं, जो 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।’

दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही भाजपा

भाजपा नेता ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के तीन तरण के मतदान बहुत अच्छे रहे हैं और चौथे चरण में एनडीए अपने ‘मिशन 400’ की तरफ मजबूती से बढ़ेगा। उन्होंने दावा किया कि नतीजों के दिन भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है।

Exit mobile version