Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का विपक्ष पर प्रहार – ‘यूपी में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते हैं’

Social Share

ललितपुर, 18 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि एक जमाना था, जब उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं। शाह झांसी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

अमित शाह ने कहा, ‘मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई। एक जमाना था, जब उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनते थे, लेकिन मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा।’

दरअसल हाल में एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे थे कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है। अय्यर ने वीडियो में कहा था कि अगर कोई ‘पागल व्यक्ति’ वहां सत्ता में आता है और परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो यह अच्छा नहीं होगा और इसका असर यहां भी होगा ।

शाह ने दावा किया, ‘चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके हैं। चार चरण में मोदी 270 सीट लेकर तीसरी सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘इंडी’ गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। अब ये निश्चित हो गया है कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।” झांसी में 20 मई को पांचवें चरण में चुनाव हैं।

Exit mobile version