Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार – ‘पहले होता था डीलर्स, दलाल और दामाद का राज’

Social Share

रेवाड़ी, 27 सितम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को पिछली कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में आने से पहले राज्य में ‘डीलर्स, दलाल और दामाद’ शासन करते थे।

BJP सरकार में न डीलर बचे न दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं उठता

अमित शाह ने रेवाड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य में भाजपा सरकार के प्रयासों और पहलों पर रोशनी डाली तो पिछले कार्यकाल में हरियाणा में कांग्रेस शासन की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कट, कमीशन और करप्शन” ही इसकी पहचान थी। डीलरों, दलालों और दामादों का राज कायम था। भाजपा सरकार में न डीलर बचे हैं, न दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं उठता।’

रबी और खरीफ की फसल में अंतर तक नहीं पता

शाह ने कांग्रेस पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के नाम पर किसानों से झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को रबी और खरीफ की फसल में अंतर तक नहीं पता। उन्होंने कहा, ‘कुछ NGO ने हाल ही में राहुल गांधी से कहा है कि MSP कहकर उन्हें वोट मिलेंगे। राहुल बाबा, क्या आप MSP का फुल फॉर्म जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि खरीफ और रबी की फसलें कौन सी हैं?’

24 फसलें MSP पर खरीद रही भाजपा सरकार

गृह मंत्री ने कहा, ‘देशभर में चल रही कांग्रेस सरकारें MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें। हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीद रही है। हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बताएं कि देश में आपकी किस सरकार ने 24 फसलें MSP पर खरीदीं?’

राहुल बाबा, आप कैसे खत्म करेंगे, यह सरकार हमारी है

शाह ने अमेरिका की यात्रा के दौरान आरक्षण और SC/ST कोटा पर अपनी टिप्पणी के लिए भी राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा विदेश जाते हैं और कहते हैं कि हम ST-SC-OBC समुदायों का आरक्षण खत्म कर देंगे। वे हम पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते थे और अमेरिका जाकर अंग्रेजी में कहते थे कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। राहुल बाबा, आप कैसे खत्म करेंगे। यह सरकार हमारी है और मैं आपको बताता हूं कि जब तक संसद में एक भी भाजपा सांसद है, आप आरक्षण खत्म नहीं कर सकते।’

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होना है और जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा के नतीजे भी आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version