Site icon Revoi.in

नांदेड़ की चुनावी रैली में अमित शाह का प्रहार – ‘MVA एक दिशाहीन ऑटोरिक्शा, जिसमें दूसरे वाहनों के पुर्जे लगे हैं’

Social Share

मुंबई, 11 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नांदेड़ जिले की एक चुनावी रैली में महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी (NVA) पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने एमवीए को एक ऐसा दिशाहीन ऑटोरिक्शा करार दिया, जिसमें दूसरे वाहनों के कलपुर्जे लगे हैं और जिसका कोई भविष्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं।

मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थानीय सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रताप पाटिल चिखलीकर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि भाजपा नीत राजग में मतदाताओं के पास एक मजबूत राष्ट्रवादी विकल्प मौजूद है। कांग्रेस के पूर्व नेता अशोक चह्वाण भी मंच पर मौजूद थे, जो 2014 से 2019 तक नांदेड़ से कांग्रेस के सांसद रहे और इसी वर्ष फरवरी में भाजपा में शामिल हो गए थे।

‘इस चुनाव के बाद आपसी मतभेद से ये सभी डूबने वाले हैं

अमित शाह नेता ने कहा, ‘महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली नकली शिवसेना है, शरद पवार की अगुआई वाली नकली राकांपा है और आधी बची कांग्रेस है। ये ऐसा ऑटोरिक्शा है जिसके तीन पहिए हैं, लेकिन (स्पीड) गवर्नर अंबेसेडर का, गियर बॉक्स फिएट का और बाकी इंजन मर्सडीज का है और इस ऑटोरिक्शा की कोई दिशा नहीं है। इसका कोई भविष्य नहीं है। यह स्पष्ट है कि इस चुनाव के बाद आपसी मतभेद से ये सभी डूबने वाले हैं।”

तीसरा कार्यकाल मिलने पर मोदी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में दुनिया में 11वें स्थान पर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर पहुंचाया। यदि मोदी को एक और कार्यकाल मिलता है तो वह भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। शाह ने कहा, ‘चिखलीकर को दिया गया हर वोट मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं को भी मजबूत करेगा।’

अमित शाह ने यह भी दावा किया कि भाजपा के प्रयासों से मध्य महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों तक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोका। शाह ने यह भी कहा कि जब पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने देश पर हमला किया था तो उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुप्पी साधे रखी, वहीं मोदी ने ऐसे हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक की।