Site icon hindi.revoi.in

कल्याण सिंह की पुण्य तिथि पर अमित शाह की अपील – सभी 80 सीटें दिलाकर यूपी को भाजपा का अभेद्य किला बनाइए

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अलीगढ़, 21 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की जनता से 2024 के चुनाव में लोकसभा की सभी अस्सी सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील की है ताकि यह राज्य भाजपा का अभेद्य किला बन जाए। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर सोमवार को यहां आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम में शाह ने लोगों से यह अपील की।

राम मंदिर के शिलान्यास पर बोले थे कल्याण सिंह – मेरा जीवन धन्य हो गया

अमित शाह ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जनसभा में मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर भाजपा को जिताने का संकल्प दिलवाया और कल्याण सिंह के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया तो उस दिन कल्याण सिंह ने उनसे फोन पर कहा था कि मेरा जीवन धन्य हो गया, मेरे जीवन का लक्ष्य आज समाप्त हो गया।

गृह मंत्री शाह ने कल्याण सिंह के कार सेवकों पर गोली चलाने से इनकार करने का जिक्र करते हुए कहा कि हर आदमी के जीवन में एक ऐसा मौका आता है, जो उसका परिचय दे देता है। कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देने, लेकिन गोली नहीं चलाने का फैसला लेकर बहुत बड़ा संदेश दिया। अब 2024 के शुरुआत में ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे।

‘मोदी यूपी से अपरिचित थे, कल्याण सिंह के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक जीत मिली

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोर्ट का फैसला आने के बाद बिना खून का एक कतरा बहे राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करवा दिया। जब वह पहली बार यूपी आए थे तो उन्हें यहां के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तब कल्याण सिंह ने उन्हें लगातार 11 घंटे तक बैठाकर यूपी के एक-एक जिले की बारीकी से अवगत कराया था। अगस्त 2013 से लोकसभा चुनाव के नतीजे तक कल्याण सिंह से उनकी हर रोज सुबह और शाम दो बार बात होती थी और वो लगातार चुनाव के लिए मार्गदर्शन कर रहे थे। इसका परिणाम यह आया कि यूपी में सारे रिकॉर्ड टूट गए और भाजपा 80 में 73 सीटें जीतने में सफल रही।

राम मंदिर मुद्दे को कांग्रेस आजादी के बाद से ही लटका रही थी

अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों के काम और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ा समाज के समग्र उत्थान के लिए कई काम किया। मोदी ने गरीब कल्याण का यज्ञ चलाया। पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। तीसरा अधूरा काम था राम जन्म भूमि का मंदिर, जिसे आजादी के बाद से कांग्रेस लटका रही थी।

Exit mobile version