Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह की लालू यादव को नसीहत – नीतीश बाबू से बचके रहना, कल को वो कांग्रेस की गोद में न बैठ जाएं

Social Share

पूर्णिया, 23 सितम्बर। बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पालबदल के चलते सत्ता गंवाने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक जन रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

अमित शाह ने कहा, ‘भाजपा को धोखा देकर स्वार्थ के लिए लालू की गोद में नीतीश बैठ गए। मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है।’ उन्होंने लालू को आगाह करते हुए कहा – लालू जी आप ध्यान रखिएगा, नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाएंगे।

बिहार सीएम पर अमित शाह ने हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सबके साथ धोखा किया। प्रतिष्ठित समाजवादी जॉर्ज फर्नांडिस के साथ धोखा दिया और जॉर्ज का स्वास्थ्य खराब होते ही उन्हें हटाकर समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। उसके बाद लालू जी के साथ कपट किया। शाह ने लालू यादव को नसीहत भी दी।

अमित शाह ने नीतीश कुमार से पूछा कि वह चारा घोटाला के बारे में काफी बोलते थे, अब क्या कहेंगे। चारा घोटाला वाले तो आपके मंत्री बन गए हैं। शाह ने कहा कि नीतीश कुमार एंटी कांग्रेस राजनीति की पीठ में छुरा घोंपकर आरजेडी और कांग्रेस की गोद में बैठ गए।

‘मैं क्यों झगड़ा लगाऊं, लालू खुद काफी हैं झगड़ा लगाने में

शाह ने कहा, ‘वो (राजद व जदयू) ­कह रहे हैं कि मैं यहां झगड़ा कराने आया हूं। तो मैं साफ कर दूं कि मैं यहां किसी से झगड़ा कराने नहीं आया हूं। लालू खुद काफी हैं झगड़ा लगाने में। मोदी जी के राज में किसी को डरने की जरूरत नहीं है।’ इस दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि कैसे नीतीश अपने राजनीतिक फायदे के लिए तुरंत पाला बदल लेते हैं।

बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ी

रैली में अमित शाह ने कहा कि जब से नीतीश ने आरजेडी के साथ सरकार बनाई है, तब से बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति बड़ा चुकी है। क्या आपको जंगलराज चाहिए? क्या वापस हिंसा राज चाहिए? क्या वापस अपहरण राज चाहिए? उन्होंने कहा कि अब बिहार में डर का माहौल बन गया है।

लालू-नीतीश जोड़ी एक्सपोज, अब बिहार में सिर्फ बीजेपी का कमल खिलेगा

अमित शाह ने कहा कि 2024 में लालू और नीतीश का सूपड़ा साफ होगा। बिहार की जनता ने अब तक आपको बेनिफिट दिया, लेकिन अब जनता आपको जान गई है। अब बिहार में सिर्फ बीजेपी का कमल खिलेगा। लालू-नीतीश की जोड़ी अब एक्सपोज हो चुकी है। लालू और नीतीश बिहार को आगे नहीं ले जा सकते। अब बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार ही आगे ले जा सकती है।

बिहार में जंगलराज का खतरा

आरजेडी-जेडीयू सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार में जंगलराज का खतरा है। बस 2024 में बिहार अपना फैसला सुना दे तो 2025 में बीजेपी की सरकार बन जाएगी। बीजेपी सरकार ने बीते तीन वर्षों में ही बिहार के जंगलों से उग्र वामपंथ खत्म करा दिया है। नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को सशक्त कर रही है।’

Exit mobile version