Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं को लिखी चिट्ठी, बोले – ‘सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार’

Social Share

नई दिल्ली, 25 जुलाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को पत्र लिखकर उनसे संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा में ‘अमूल्य सहयोग’ देने का अनुरोध किया। शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जानकारी दी कि उन्होंने दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

महत्वपूर्ण मुद्दे को हल करने में सभी दलों से सहयोग की जताई उम्मीद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे और लोकसभा में कांग्रेस नेता चौधरी को लिखे एक जैसे पत्रों में शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और उन्होंने सभी से पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सभी दल इस महत्वपूर्ण मुद्दे को हल करने में सहयोग करेंगे।’

ज्ञातव्य है कि गत 20 जुलाई को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से ही दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित है। विपक्ष चर्चा से पहले मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है। दरअसल, विपक्ष गत चार मई को एक भीड़ द्वारा दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आने के बाद से ही मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है।

महिलाओं के यौन उत्पीड़न केस में अब तक 7 आरोपितों की हुई है गिरफ्तारी

इस बीच मणिपुर पुलिस ने वीडियो में दिखायी दिए आरोपितों में से अब तक सात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमई पुलिस थाने में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या का मुकदमा शुरू किया गया है।

Exit mobile version