Site icon hindi.revoi.in

नवादा की रैली में अमित शाह गरजे – बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो बेखौफ घूम रहे दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नवादा, 2 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा में रविवार को आहूत रैली में हुंकार भरी कि देश के लोगों ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो सासाराम और बिहारशरीफ में बेखौफ घूम रहे दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा।

अमित शाह ने रामनवमी पर बिहार के सासाराम में हुई हिंसा को लेकर कहा, ‘आज मैं सासाराम जाने वाला था, लेकिन वहां दुर्भाग्यपुर्ण घटना हुई। लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, आंसू गैस छूट रहे हैं। मैं वहां नहीं जा पाया.. आज मैंने राज्यपाल को फोन किया तो लल्लन सिंह बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो?’

लालू, नीतीश की तुष्टिकरण की राजनीति से आतंकवाद को बढ़ावा मिला

शाह ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने तय कर लिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 40 सीट पर भाजपा को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश ने तुष्टिकरण की राजनीति की, जिससे आतंकवाद को बढ़ावा मिला जबकि पीएम मोदी मोदी ने अनुच्छेद-370 को समाप्त किया।

Exit mobile version