Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह ने कसा तंज – पटना में चल रहा फोटो सेशन, 24 में तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 23 जून। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को जारी विपक्षी दलों की महाबैठक के बीच केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह ने निशाना साधा है। विपक्ष की बैठक पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज पटना में सिर्फ फोटो सेशन चल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद 300 से अधिक सीटें जीत कर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जम्मू पहुंचे अमित शाह ने कहा, ‘आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। वे (विपक्ष) भाजपा, पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। वे कितनी भी कोशिश कर लें, विपक्ष एकजुट नहीं हो पाएगा। अगर वे एकजुट होते भी हैं तो देश के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि नरेंद्र मोदी 300 से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करें।’

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज पटना में बैठक कर रहे हैं। बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं।

Exit mobile version