Site icon hindi.revoi.in

पंजाब चुनाव : अमित शाह का सीएम चन्नी पर निशाना – जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा न कर सके, वो पंजाब क्या संभालेंगे

Social Share

लुधियाना, 13 फरवरी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला किया और बीते माह पंजाब दौरे के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का उन पर आरोप मढ़ दिया।

सीएम चन्नी की नेतृत्व क्षमता पर गंभीर प्रश्न खड़ा किया

अमित शाह पर रविवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं संभाल सकता है, वो भला पंजाब को क्या संभालेगा। पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी को चुनावी मुद्दा बनाते हुए शाह ने सीएम चन्नी की नेतृत्व क्षमता पर गंभीर प्रश्न खड़ा किया।

शाह ने रैली के दौरान बेहद नाराजगी भरे लहजे में कहा, ‘चन्नी साहब पंजाब में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। वह एक ऐसे सीएम हैं, जो भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग प्रदान नहीं कर सके। क्या वह पंजाब को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं?’

गौरतलब है कि पिछले महीने जब प्रधानमंत्री पंजाब के दौर पर थे तो उस समय हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम के लिए आरक्षित सड़क मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर दिया था, जिसकी वजह से पीएम मोदी को अपने सुरक्षा दस्ते के साथ एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक ठहरना पड़ा था।

इस मामले में पूरे देश में पंजाब के सीएम चन्नी की जबर्दस्त आलोचना भी हुई थी और उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने पीएम की सुरक्षा को उतनी गंभीरता से नहीं लिया, जितना उन्हें लेना चाहिए था।

ड्रग्स के मामले को गंभीरता से लेने का किया वादा

शाह ने  अमृतसर रैली में भी पंजाब में नशे का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि यदि चुनाव के बाद राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती है तो उनकी सरकार ड्रग्स के मामले को गंभीरता से लेगी और इससे मजबूती से निबटेगी। उन्होंने यह भी कहा, ‘पंजाब में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने पर हम राज्य के चार प्रमुख शहरों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की शाखा कार्यालय भी खोलेंगे।’

नशीले पदार्थों पर अंकुश के लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स का गठन होगा

अमित शाह ने युवाओं से नशामुक्ति अभियान के साथ जुड़ने और नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार पंजाब में नशीले पदार्थों की कड़ाई से रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का भी गठन करेगी, जो ड्रग्स माफिया पर नकेल कसने का काम करेगी।’

Exit mobile version