नई दिल्ली, 2 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाहरी दिल्ली के कंझावला में युवती की दर्दनाक मौत के मामले में सख्ती दिखाई है। इस क्रम में शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में यथाशीघ्र विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने सोमवार शाम को यह जानकारी दी।
विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित
वहीं, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। 20 वर्षीया युवती की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी थी और उसे करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। दिल्ली पुलिस ने तुरंत काररवाई करते हुए विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा।
एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। अधिकारी ने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है।
कोर्ट ने सभी 5 आरोपितों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के दोपहिया वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसका शव बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया। उन्होंने कहा कि कार में सवार 5 लोगों को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन सभी युवकों को आज दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपितों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
सुल्तानपुरी थाने के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने किया प्रदर्शन
पुलिस की ओर से शुरुआती जांच में इसे दुर्घटना बताया गया, लेकिन अब इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सुल्तानपुरी थाने के बाहर सोमवार बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। युवती को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया और पुलिस को उसका शव बिना कपड़ों के मिला।