Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह की असम में हुंकार – ‘2024 में कांग्रेस देश से साफ हो जाएगी, भाजपा फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी’

Social Share

डिब्रूगढ़, 11 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ में हुंकार भरते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस का देश से सफाया हो जाएगा जबकि भारतीय जनता पार्टी 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और 300 से अधिक सीटें जीतेगी। देश के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लगातार तीसरी बार मौका देना है।

डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विश्वास जताया कि 2024 के चुनाव में भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 पर जीत हासिल करेगी।

‘देश की जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा जहां है, विकास वहां है

शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘एक समय था, जब पूर्वोत्तर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद पूर्वोत्तर की जनता ने हालिया तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को खारिज कर दिया। अब देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा जहां है, विकास वहां है।’

गृह मंत्री ने राहुल गांधी के लंदन में दिए विवादास्पद बयान पर कहा, ‘उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया। यदि वह झूठ बोलकर देश और सरकार को बदनाम करना जारी रखते हैं तो जिस तरह से पूर्वोत्तर ने कांग्रेस को खारिज किया है, लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे देश से कांग्रेस साफ हो जाएगी।’ उन्होंने कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की आलोचना पर कहा, ‘वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितना बदनाम करेंगे, भाजपा उतनी ही आगे बढ़ेगी।’

विवादित आर्म्ड फोर्स स्पेशल पॉवर एक्ट, 1958 (अफस्पा) के संबंध में उन्होंने कहा, ‘असम के 70 फीसदी क्षेत्र से अफस्पा को हटा दिया गया है औऱ हम बोडोलैंड के साथ-साथ कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में सीमा विवाद को शांतिपूर्ण सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमें जल्द ही उस दिशा में कामयाबी मिलेगी।’

Exit mobile version