Site icon Revoi.in

अमित शाह बोले – अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्ण विकास के प्रति केंद्र सरकार वचनबद्ध

Social Share

पोर्ट ब्लेयर, 17 अक्टूबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्ण विकास के प्रति वचनबद्ध है। उप-राज्‍यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी. के. जोशी के नेतृत्‍व में प्रशासन के साथ बेहतर समन्‍वय के कारण द्वीप समूह में विकास परियोजनाओं का कार्यान्‍वयन किया जा रहा है। वह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप में शनिवार को आयोजित विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के उदघाटन/शिलान्यस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

गृह मंत्री ने इस अवसर पर 299 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और 643 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंडमान द्वीप के छोटे से क्षेत्र में लगभग 1,000 करोड़ रुपये के विकास के काम की आज शुरुआत कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया गया है या जिनकी घोषणा की गई है, उनका कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

कालापानी के रूप में प्रसिद्ध सेलुलर जेल को आकर देखने का युवाओं का आह्वान

अमित शाह ने देश के युवाओं से अंडमान में पहले कालापानी के रूप में प्रसिद्ध सेलुलर जेल को आकर देखने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार वे, देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्‍त कराने के लिए स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान दिए गए बलिदान का आभास कर सकेंगे और शहीदों के संकल्‍प से प्रेरणा ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार, आजादी का अमृत महोत्‍सव के माध्‍यम से बच्‍चों और युवाओं में राष्‍ट्रवाद की भावना का संचार करना चाहती है ताकि वे नया और महान भारत बनाने के लिए प्रेरित हो सकें और पीएम मोदी के स्‍वप्‍न को साकार कर सकें।