Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह बोले – पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं से देश के सभी क्षेत्रों का विकास हुआ

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधार कार्यक्रम सदैव गरीबों की आवश्‍यकता के अनुरूप रहे हैं। उन्‍होंने सकल घरेलू उत्‍पाद को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाया है।

राष्ट्रीय राजधानी में ‘डेलिवरिंग डेमोक्रेसी : सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दशक’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी के उद्घाटन सत्र को सम्‍बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सभी क्षेत्रों में विकास के लिए योजनाओं की शुरुआत की और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं ने देश के सभी क्षेत्रों के विकास में योगदान दिया।

जीडीपी बढ़े, लेकिन उसका लाभ गरीबों और जरूरतमंदों को मिलना चाहिए

गृह मंत्री ने कहा कि सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) में वृद्धि होनी चाहिए, लेकिन इनका लाभ गरीबों और जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्‍न योजनाओं के तहत देशभर में गरीबों की मदद के लिए 19 लाख करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद गुजरात देश का पहला राज्‍य है, जहां जनजातियों के लिए उनकी आबादी के अनुसार बजट राशि का आवंटन सुनिश्चित किया गया। यह कार्य वन बंधु कल्‍याण योजना के अंतर्गत किया गया।

Exit mobile version