Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह बोले – यूपी में योगी आदित्यनाथ के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की जीत

Social Share

नई दिल्ली, 10 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की जीत करार दिया है।

यूपी चुनाव परिणाम पर एक नजर

अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि भ्रष्टाचार और भय से मुक्त यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सुशासन पर लोगों ने अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी है।

गृह मंत्री शाह ने यूपी को लेकर सिलसिलेवार दो ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘2014, 2017, 2019 और आज 2022 में निरंतर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करता हूं।’

इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘भाजपा सरकार की उपलब्धियों और पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने वाले हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी और पूरी भाजपा इकाई को इस भव्य जीत की बधाई देता हूं।’

यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी भाजपा के प्रदर्शन को लेकर अमित शाह लगातार ट्वीट करते नजर आए। उन्होंने उत्तराखंड की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा को पुनः सेवा का मौका देने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार। देवभूमि ने पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के विकास कार्यों और लोक-कल्याणकारी नीतियों पर अपना अटूट विश्वास जताया है। पुष्कर धामी जी, मदन कौशिक जी और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई।’

अमित शाह ने मणिपुर की जनता को भी धन्यवाद कहा और अपने ट्वीट में लिखा, ‘धन्यवाद मणिपुर। समृद्ध उत्तर-पूर्व के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी के संकल्प ने उन्हें हमारे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान दिलाया है, यह जीत उसी का एक वसीयतनामा है। सीएम एन बीरेन सिंह जी, ए शारदा देवी जी और हमारे कार्यकर्ताओं को बधाई।’

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘गोवा के लोगों का भाजपा में विश्वास जताने के लिए मैं उनका आभारी हूं।’

Exit mobile version