Site icon Revoi.in

अमित शाह बोले – शहरी सहकारी बैंकों को सुनियोजित विकास पर ध्‍यान देने और आधुनिक बैंकिंग प्रणाली अपनाने की जरूरत

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहरी सहकारी बैंकों को सुनियोजित विकास पर ध्‍यान देने और आधुनिक बैंकिंग प्रणाली अपनाने की जरूरत है। उन्‍होंने गुरुवार को यहां शहरी सहकारी बैंकों की ऋण क्षेत्र में भावी भूमिका के विषय पर अनुसूचित और बहु-राज्‍यीय सहकारी बैंकों तथा ऋण समितियों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में ये विचार व्‍यक्‍त किए।

सहकारी बैंकों में अधिक पारदर्शिता लाने और युवा कर्मियों को शामिल करने पर जोर

अमित शाह ने सहकारी बैंकों में अधिक पारदर्शिता लाने और युवा कर्मियों को शामिल किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को बदलते समय के अनुसार अपने कामकाज में भी सुधार और बदलाव लाना होगा। देश के समावेशी विकास के लिए सहकारिता ही एकमात्र तरीका है और सरकार इस पर ध्‍यान देने को प्रतिबद्ध है।

केंद्र सहकारिता विश्‍वविद्यालय और सहकारी डेटा बैंक बनाने पर विचार कर रहा

शाह ने बताया कि केंद्र सहकारिता विश्‍वविद्यालय और सहकारी डेटा बैंक बनाने पर विचार कर रहा है। उन्‍होंने यह भी बताया कि देश में 197 सहकारी बैंकों ने अपनी स्‍थापना के सौ वर्ष पूरे करके शानदार उदाहरण पेश किया है।