Site icon hindi.revoi.in

पेट्रापोल लैंड पोर्ट हमारे व्यापार और आवाजाही को बढ़ाता है : अमित शाह

Social Share

कोलकाता, 27 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां पेट्रापोल लैंड पोर्ट में एकीकृत चेक पोस्ट, एक टर्मिनल और एक ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए शनिवार की रात कोलकाता आए अमित शाह ने पेट्रापोल लैंड पोर्ट में आयोजित समारोह को संबोधित भी किया।

लैंड पोर्ट के उद्घाटन से क्षेत्र की समग्र समृद्धि में मदद मिलेगी

अमित शाह ने कहा, ‘लैंड पोर्ट का उद्घाटन यह दर्शाता है कि कैसे पीएम मोदी अपने विजन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में जान फूंक रहे हैं। लोगों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है। वे नई शिक्षा नीति लेकर आए। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा और खेलों में कई नई शुरुआत की और इतना ही नहीं, उन्हें तार्किक परिणति तक पहुंचाया और सफल बनाया। पिछले 10 वर्षों में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ने प्रगति की है। इससे क्षेत्र की समग्र समृद्धि में मदद मिलेगी।’

लैंड पोर्ट पेट्रापोल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा लैंड पोर्ट

अमित शाह ने कहा, ‘लैंड पोर्ट पेट्रापोल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा लैंड पोर्ट है। यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक अहम प्रवेश द्वार है। पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश) व्यापार और यात्री आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रॉसिंग में से एक है।’

उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच करीब 70 प्रतिशत भूमि-आधारित व्यापार (मूल्य के हिसाब से) इसी भूमि बंदरगाह के जरिए होता है। पेट्रापोल लैंड पोर्ट भारत का आठवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आव्रजन बंदरगाह भी है और भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से ज़्यादा यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है।

टर्मिनल की विशेषताएं

59,800 वर्ग मीटर में फैला और फ्लैप बैरियर के माध्यम से स्वचालित प्रवेश और निकास प्रणाली की विशेषता वाला यह टर्मिनल पर्यटकों और निवासियों के लिए एक आकर्षक स्थान है। मैत्री द्वार की आधारशिला मई 2023 में शाह द्वारा रखी गई थी। यह जीरो लाइन पर एक संयुक्त कार्गो गेट है।

टर्मिनल में एक वीआईपी लाउंज, एक ड्यूटी-फ्री दुकान, बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं, एक शिशु आहार कक्ष, खाद्य स्टॉल, पेय पदार्थ की दुकानें और मिठाई की दुकानें हैं। पेट्रापोल लैंड पोर्ट के प्रबंधक कमलेश सैनी ने कहा, ‘प्रतिदिन 25 हजार यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ, टर्मिनल में आव्रजन, सीमा शुल्क और सुरक्षा सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।’

Exit mobile version