Site icon hindi.revoi.in

स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह – सीआईएसएफ ने नक्सली और आतंकियों का किया सफाया

Social Share

हैदराबाद, 12 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत बंदरगाहों, एयरपोर्ट्स आदि की सुरक्षा बेहद अहम है। सीआईएसएफ इस काम को बीते 53 सालों से बखूबी कर रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ को सभी तकनीकों की मदद से आने वाले दिनों में आधुनिक बनाया जाएगा। कई सीआईएसएफ जवानों ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है। नक्सलवाद और आतंकवाद सीआईएसएफ के चलते नियंत्रण में है।

अमित शाह शनिवार रात हैदराबाद पहुंचे थे। रविवार को उन्होंने शहर के बाहरी इलाके हकीमपेट में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) में आयोजित हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 54वें स्थापना दिवस परेड में भाग लिया।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय कुमार, भाजपा सांसद डॉ. लक्ष्मण, विधायक एटला राजेंद्र ने हकीमपेट स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे पर अमित शाह का स्वागत किया।

गौरतलब है कि सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह पहली बार दिल्ली-एनसीआर के बाहर हो रहा है। देशभर में विभिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की सरकार की सिफारिश के बाद समारोह दिल्ली के बाहर आयोजित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version