Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह बोले – मोदी 3.0 कार्यकाल में भारत की सुरक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 11 जून। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी 3.0 कार्यकाल में भारत की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही देश को आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ एक मजबूत गढ़ के रूप में तैयार किया जाएगा। अमित शाह ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री के रूप मे कार्यभार संभालने के बाद ये बातें कहीं।

गृह मंत्रालय में अपनी भूमिका के बारे में अमित शाह ने कहा, ‘मोदी 3.0 कार्यकाल में, गृह मंत्रालय सुरक्षा पहलों को तेज और मजबूत करना जारी रखेगा और पीएम मोदी के सुरक्षित भारत के सपने को साकार करने के लिए नए नजरिये से काम करेगा।’

किसानों को सशक्त करने वाला कार्यक्रम सहकार से समृद्धि जारी रहेगा

वहीं सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से किसानों और गांवों को सशक्त बनाने पर अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ‘सहकार से समृद्धि’ के नजरिये के साथ किसानों और गांवों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के भरोसेमंद और भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार 59 वर्षीय शाह ने इस आम चुनाव में गुजरात की गांधीनगर सीट पर 7,44,716 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की सोनल पटेल के खिलाफ 10,10,972 वोट हासिल किए।

पिछले नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक अनुच्छेद 370 को निरस्त करना था, जिसके जरिए जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था। उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के पारित होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसका उद्देश्य पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करना था।

Exit mobile version