रायपुर, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ के एक दिनी दौरे पर रायपुर आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके व्यक्तित्व से लोगों को प्रेरणा मिलती है। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद देश में कई परिवर्तन आए हैं। 60 करोड़ लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं था। वहीं सरकार के इस कदम से 60 करोड़ लोगों के घरों में सार्थक परिवर्तन आया।
योजनाओं को लेकर कठोर प्रशासक हैं पीएम मोदी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पीएम मोदी पर लिखी गई किताब मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डेलिवरी’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी चाय वाले के घर जन्म लेकर देश के बड़े पद पर पहुंचे। पीएम मोदी सभी की बातें को ध्यान से सुनते हैं व संवेदनशीलता के साथ काम करते हैं। योजनाओं को लेकर वह कठोर प्रशासक हैं। यही कारण है कि आज दुनिया पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थकती।
Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri @AmitShah addresses a seminar on Modi@20 in Raipur, Chhattisgarh. #CGWelcomesAmitShah https://t.co/hEdKdKnvhb
— BJP (@BJP4India) August 27, 2022
भाजपा सरकार आई तो छत्तीसगढ़ से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद
मोदी@20 किताब पर सेमिनार परिचर्चा में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के कुछ जिलों में नक्सलवाद सिमट गया है। वहीं अगर राज्य में भाजपा सरकार आई तो ये भी निबट जाएगा।
नवनिर्मित एनआईए भवन का उद्घाटन किया
रायपुर में लगभग पांच घंटे के ठहराव में गृह मंत्री अमित शाह ने सेमिनार में भाग लेने से पहले नवा रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए भवन का उद्घाटन किया। एनआईए भवन के उद्घाटन के समय अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। इसके बाद मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी उपस्थित थे। दिल्ली वापसी के पूर्व अमित शाह ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक की।
शाह को काला झंडा दिखाने की कोशिश, 10 से ज्यादा सपा नेता गिरफ्तार
इसके पूर्व दिन में रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट से शहर के रास्ते में अमित शाह को काला झंडा दिखाने की कोशिश कर रहे सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। मामले में 10 से ज्यादा सपा नेता हिरासत में लिए गए।