Site icon hindi.revoi.in

कोरबा की चुनावी रैली में अमित शाह बोले – ‘पहले दो चरणों में मोदी जी सेंचुरी मारकर बहुत आगे निकल गए हैं’

Social Share

कोरबा (छत्तीसगढ़), 1 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सहित विपक्ष पर जहां जमकर प्रहार किया वहीं यह भी दावा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में ही मोदी जी सेंचुरी मारकर काफी आगे निकल गए हैं।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है। कांग्रेस 70 साल से अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। छत्तीसगढ़ वालों ने 11 में से 9 सीटें देकर पीएम मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।’

मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाइए, हम दो वर्ष में ही नक्सलवाद को उखाड़ फेकेंगे

अमित शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी ने झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, आंध्र, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को पांच वर्षों में समाप्त किया है। छत्तीसगढ़ छूट गया था क्योंकि यहां भूपेश कक्का की सरकार थी। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, दो वर्षों में ही नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।’

तीसरे चरण के मतदान में हमें 400 पार की दिशा में आगे बढ़ना है

शाह ने कहा, ‘आप लोगों को एक बात बताना चाहता हूं। लेकिन, आप किसी से मत कहना। अभी दो चरण के चुनाव हुए हैं और इन दो चरणों में मोदी जी सेंचुरी मारकर बहुत आगे निकल गए हैं। अब तीसरे चरण का मतदान होना है और हमें 400 पार की दिशा में आगे बढ़ना है।

गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कांग्रेस वर्षों से कर रही है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां आपने भाजपा की सरकार बनाई है, केंद्र में भी मोदी की सरकार तीसरी बार बनने वाली है, उसके बाद नक्सलवाद को जाना ही पड़ेगा।

Exit mobile version