जम्मू, 16 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को विपक्षी दलों के इस आरोप को खारिज किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कश्मीर के लोगों के कल्याण से अधिक रुचि वहां जमीन में है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा लोगों का दिल जीतने में विश्वास करती है और इससे आखिरकार कमल पूरी घाटी में खिलेगा। दरअसल, कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है।
अमित शाह ने कश्मीरी युवाओं तक पहुंच बनाने का प्रयास करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की आलोचना की और आरोप लगाया कि ये पार्टियां घाटी में फर्जी एनकाउंटर और युवाओं पर गोलीबारी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।
आज जम्मू की पावन भूमि में मोदी जी को आशीर्वाद देने उमड़ा यह जनसागर बता रहा है कि धारा 370 की जंजीरों से मुक्त होकर नया जम्मू-कश्मीर, मोदी सरकार के अगले टर्म में नई ऊँचाइयाँ छूने को तैयार है। pic.twitter.com/8ZcKttTMGq
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 16, 2024
शाह ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने के बाद आतंकवाद, पथराव और पाकिस्तान प्रायोजित हमलों को खत्म करके शांति बहाल की और विकास सुनिश्चित किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रतिद्वंद्वी दलों ने लोगों से भाजपा और उससे जुड़े संगठनों को वोट न देने के लिए कहा है और उनका दावा है कि सत्तारूढ़ दल को कश्मीर के लोगों के कल्याण से अधिक रुचि कश्मीर की जमीन में है।
जुगल किशोर के समर्थन में की रैली
जम्मू संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे जुगल किशोर के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं कश्मीरी युवाओं के बीच पैदा की जा रही इन गलतफहमियों को दूर करना चाहता हूं कि भाजपा कश्मीर की जमीन जबर्दस्ती छीनना चाहती है। भाजपा उन लोगों में से नहीं है, जो जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करते हैं, बल्कि वह लोगों का दिल जीतने में विश्वास करती है।’
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बोला हमला
शाह ने कहा कि भाजपा को कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि वह जानती है कि लोगों के प्यार से पार्टी का चिह्न ‘कमल’ घाटी में अपने आप खिलेगा। उन्होंने कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया और लोगों से इन दलों को वोट नहीं देने को कहा।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनता की एक ही पुकार…अबकी बार 400 पार। जम्मू की जनसभा से लाइव… https://t.co/Uorq8USFU9
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 16, 2024
नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में शांति बहाल की
शाह ने कहा कि ये तीन पार्टियां इन सब के लिए जिम्मेदार हैं। नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल की और क्षेत्र के विकास का मार्ग साफ किया। पिछले 70 सालों से आतंकवाद और आंदोलन के कारण जम्मू-कश्मीर पिछड़ा हुआ है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, पथराव और अलगाववाद को खत्म करके विकास का मार्ग प्रशस्त किया।