Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह बोले – ‘यदि केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया होता तो नया विधेयक लाने की जरूरत नहीं पड़ती’

Social Share

कोच्चि, 22 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेल में बंद मंत्रियों को बर्खास्त करने संबंधी विधेयक का बचाव करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया होता तो नए संविधान संशोधन विधेयक की आवश्यकता न पड़ती। शाह ने साथ ही यह भी कहा कि संवैधानिक नैतिकता का पालन विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों को करना चाहिए।

मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव में पहुंचे अमित शाह से जब बिल को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि क्या देश की जनता चाहती है कि कोई मुख्यमंत्री जेल में रहकर सरकार चलाए? यह कैसी बहस है? मुझे समझ नहीं आ रहा। यह नैतिकता का सवाल है।

अमित शाह ने इसी मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष पूछ रहा है कि इसे पहले संविधान में क्यों नहीं शामिल किया गया। क्योंकि जब संविधान का मसौदा तैयार हुआ था, तब किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि जेल जा चुके लोग भी निर्वाचित पदों पर बने रहेंगे। शाह ने कहा कि एक घटना हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री ने जेल से सरकार चलाई है।

शाह ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि लोकतंत्र में नैतिकता का स्तर बनाए रखना दोनों पक्षों की ज़िम्मेदारी है।’ वहीं आज बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने भी इन बिलों का समर्थन करते हुए कहा कि कई लोग संवैधानिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौरतलब है कि बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया है।

Exit mobile version