पुणे, 20 दिसंबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही सहकारिता नीति जारी करेगी। साथ ही देश में सहकारिता क्षेत्र का और विस्तार करने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के सहकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। यहां वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारिता प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने ये बातें कहीं।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता नीति तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही देशभर में लागू किया जाएगा ताकि सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता पूर्व अवधि से ही इस क्षेत्र ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
प्राथमिक कृषि समितियों को आधुनिक बनाया जाएगा
सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर सहकार संदर्भ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक कृषि समितियों को आधुनिक बनाया जाएगा और उन्हें जिला और राज्य सहकारी बैंकों के साथ जोड़ा जाएगा। इन्हें राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक-नाबार्ड
अमित शाह ने महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा के दौरान यहां केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन और एनडीआरएफ की पांचवीं बटालियन के नए परिसर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने पुणे नगर निगम के विस्तारित नए भवन में स्थापित डॉक्टर बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया और पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक की आधारशिला रखी।