Site icon Revoi.in

श्री दिल्ली गुजराती समाज के समारोह में अमित शाह बोले – पीएम मोदी समेत 4 गुजरातियों का भारत के इतिहास में अद्भुत योगदान

Social Share

नई दिल्ली, 19 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि भारत के आधुनिक इतिहास में चार गुजरातियों ने अद्भुत योगदान दिया है। इनमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी शामिल हैं। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की रात श्री दिल्ली गुजराती समाज के 125वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यह बात कही।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का यश पूरी दुनिया में फैल रहा है। उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी ऐसे चार गुजराती हैं, जिन्होंने देश के आधुनिक इतिहास में बड़ा योगदान दिया है। इन चार गुजरातियों ने पूरे देश को गर्व के मौके दिए हैं।’

महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई व पीएम मोदी ने देश को गर्व के मौके दिए

शाह ने अपने भाषण में चारों लोगों के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए योगदान दिया। सरदार पटेल ने देश को एक किया था और मोरारजी देसाई के चलते लोकतंत्र को ताकत मिली थी। नरेंद्र मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत की सराहना हो रही है और यश मिल रहा है।

गृह मंत्री ने कहा कि गुजराती समाज भारत और दुनिया में हर जगह पर मौजूद है। इस समाज की यह खासियत है कि वह लोगों के बीच आसानी से घुल-मिल जाता है और उनकी सेवा भी करता है।

श्री दिल्ली गुजराती समाज के योगदान की भी सराहना की

अमित शाह ने श्री दिल्ली गुजराती समाज के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के चलते दिल्ली के गुजराती समाज को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहने में मदद मिली है। दिल्ली में रहते हुए भी गुजराती समाज के लोगों ने अपनी पहचान और संस्कृति को बनाए रखा है।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज वह 5वें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ समेत तमाम एजेंसियां मानती हैं कि भारत तेजी से विकास कर रहा है।