मुजफ्फरपुर, 2 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का प्रचार अभियान की समाप्ति से दो दिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस व राजद पर जमकर प्रहार किया और बिहार में राजद के शासनकाल की याद कराते हुए उसे जंगलराज बताया।
बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट देने की अपील
अमित शाह ने कहा कि ‘जंगलराज’ वाले कपड़ा और चेहरा बदलकर लोग फिर से आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपना वोट किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए मत दीजिएगा, बल्कि अपना वोट बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए दीजिएगा।
जंगलराज में जो बिहार अपराधियों का गढ़ बन गया था, आज वही प्रदेश NDA सरकार में विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। बिशुनपुर, सरैया, मुजफ्फरपुर की जनसभा से लाइव… https://t.co/1TLoS2cd0f
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2025
‘लालू यादव और सोनिया गांधी को देश की नहीं, सिर्फ अपने परिवार की चिंता’
अमित शाह ने लालू यादव और सोनिया गांधी को परिवारवाद पर घेरते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं को देश की नहीं, अपने परिवार की चिंता है। लालू यादव चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बने और सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा पीएम बने। लेकिन, दोनों जान लें कि तेजस्वी न तो सीएम बन सकते हैं, न राहुल पीएम बन सकते हैं क्योंकि जगह खाली नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।
एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश हो, किसान सम्मान निधि में ₹3 हज़ार की बढ़ोतरी हो, या मुजफ्फरपुर के लीची उद्यम को नई ऊँचाई देना, NDA बिहार में किसानों की खुशहाली का मार्ग खोल रही है। मुजफ्फरपुर की जनता भी फिर से NDA सरकार ही लाने जा रही है। pic.twitter.com/Bql3V7MXmz
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2025
1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर का वादा
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने घोषणा पत्र में यह तय किया है कि बिहार के एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा। इसके अलावा, पीएम किसान के तहत किसानों को मोदी सरकार से मिलने वाली 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाएगा। बिहार सरकार 3,000 रुपये और जोड़ेगी और अब किसानों को सालाना 9,000 रुपये मिलेंगे।’ उन्होंने कहा कि 50 लाख गरीबों के पक्के मकान बनाए जाएंगे तथा गरीब छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

