Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा में गरजे अमित शाह – ‘अब पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा और बांग्लादेश से घुसपैठियों का आना बंद हो जाएगा’

Social Share

नई दिल्ली, 27 मार्च। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लोकसभा में अवैध घुसपैठ के मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अगले वर्ष प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘कमल खिलेगा’ और बांग्लादेश से घुसैपैठियों के आने का सिलसिला बंद होगा।

अमित शाह ने ‘आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025’ पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘हमारी बांग्लादेश से सटी हुई सीमा 2,216 किलोमीटर की है। उसमें से 1,653 किलोमीटर पर बाड़ लग चुकी है। बाड़ के पास की सड़क भी बन चुकी है और चौकियां भी बन चुकी हैं।’

शाह का कहना था कि जो शेष 563 किलोमीटर सीमा है, वो आज भी खुली है। उन्होंने कहा, ‘ये जो 563 किमी है, उसमें से 112 किमी ऐसी है, जहां नदी, नाले, पहाड़ियां आदि के चलते बाड़ नहीं लग सकती। वहीं, 450 किमी ऐसी है, जहां बाड़ लगना बाकी है। लेकिन वहां बाड़ नहीं लग पा रही क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार भूमि नहीं देती है। इसके लिए सात बैठकें हो चुकी हैं।’

गौरतलब है कि शाह ने बुधवार को लोकसभा में ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का विश्वास जताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा गरीबों को दी है।

दिल्ली में भी कमल खिला, अब सिर्फ पश्चिम बंगाल रह गया

उन्होंने कहा, ‘अब दिल्ली में भी कमल खिल गया है और यहां भी गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। बस पश्चिम बंगाल रह गया है और अगले विधानसभा चुनाव के बाद वहां भी यह योजना लागू हो जाएगी।’

Exit mobile version