Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता रैली में गरजे अमित शाह : ‘2024 में मोदी जी पीएम बनेंगे और हम पश्चिम बंगाल में सरकार भी बनाएंगे’

Social Share

कोलकाता, 29 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम आने से पहले ही 2024 का चुनावी बिगुल अभी से फूंक दिया है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां धर्मतल्ला में एक बड़ी रैली की और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। ‘कोलकाता चलो’ के नारे के साथ भाजपा की इस ‘प्रतिवाद सभा’ में अमित शाह ने गर्जना करते हुए कहा, ‘हम 2024 में न केवल मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे बल्कि पश्चिम बंगाल में सरकार भी बनाएंगे।’

‘सुवेंदु को विधानसभा से तो निकाल सकती हैं, लेकिन जनता के दिल से नहीं

अमित शाह ने अपनी कोलकाता रैली उसी मैदान में की, जहां सोहरावर्दी ने प्रत्यक्ष काररवाई दिवस कहा था। शाह ने कहा, ‘यह मैदान मेरे लिए बहुत भाग्यशाली है। बंगाल में अगली सरकार भाजपा की होगी। आपने 77 सीटें दी हैं और अभी-अभी दीदी ने सुवेंदु अधिकारी को विधानसभा से निष्कासित किया है। सुनो दीदी, आप सुवेंदु को विधानसभा से तो निकाल सकती हैं, लेकिन जनता के दिल से नहीं।’

टीएमसी ने बंगाल को कर दिया बर्बाद

शाह ने रैली में सवाल किया, ‘बताओ, क्या यहां भ्रष्टाचार रुक गया? मोदी जी बंगाल को करोड़ों का फंड भेजते हैं, लेकिन टीएमसी वह पैसा ले लेती है। टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। बंगाल में राजनीतिक हिंसा सबसे ज्यादा है। घुसपैठ ही मुख्य मुद्दा है, ममता जी इसे रोक नहीं सकतीं। जो बंगाल कभी रवीन्द्र संगीत सुनता था, अब बम की आवाजें सुनता है। मैं गुजरात से हूं, लेकिन मेरे राज्य में किसी ने भी किसी नेता के पास से नोटों के बंडल नहीं देखे।’

सीएए देश का कानून है और इसे निश्चित रूप से लागू किया जाएगा

भाजपा नेता ने कहा, ‘ममता बनर्जी अपने अन्य गठबंधन दलों के साथ अयोध्या में राम मंदिर पर आपत्ति जताती रहीं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सीएए देश का कानून है और मैं इस मंच से घोषणा कर रहा हूं कि सीएए निश्चित रूप से लागू किया जाएगा। सीएए देश का कानून है और भाजपा इसे लागू करेगी।’ हालांकि शाह ने सीएए लागू करने की समय सीमा नहीं बताई।

‘हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे और केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है

उन्होंने सीएम ममता को चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि वह अपने गिरफ्तार टीएमसी नेताओं और मंत्रियों को निलंबित करें। वह बेतहाशा दुर्गा नाम का जाप कर रही हैं ताकि उनके गिरफ्तार मंत्री/नेता उनके भतीजे के बारे में गलत बातें न फैला सकें। ममता बनर्जी आप पूरी कोशिश कर लें, पिछला चुनाव आपने अवैध तरीके अपनाकर जीता था, लेकिन 2026 में हम राज्य में सरकार बनाएंगे। हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे और केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है।’

Exit mobile version