Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा में गरजे अमित शाह – ‘हर अग्निवीर को देंगे पेंशन वाली नौकरी’, राहुल गांधी को ‘झूठ बोलने की मशीन’ बताया

Social Share

गुरुग्राम, 29 सितम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की कड़ी में रविवार को कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया।

अमित शाह ने बादशाहपुर में एक जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ‘राहुल बाबा’ झूठ बोलने की मशीन हैं। वो कह रहे हैं अग्निवीर योजना इसलिए लायी गई क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। अग्निवीर योजना केवल और केवल हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई।

शाह ने आगे कहा, ‘मैं आज कहकर जाता हूं हरियाणा की माताओं को बहनों को, अपने नौनिहालों को सेना में भेजते वक्त मत झिझकिएगा। हरियाणा के एक-एक अग्निवीर को हरियाणा सरकार और भारत सरकार पेंशन वाली नौकरी देने वाली है। मैं आज बाहशाहपुर में कहकर जाता हूं, पांच साल के बाद कोई अग्निवीर ऐसा नहीं होगा, जिसके पास पेंशन वाली नौकरी नहीं होगी। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।’

कांग्रेस के कार्यक्रमों में क्यों लग रहे पाकिस्तान जिंदाबादके नारे?’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “मैं हरियाणा में एक नया ट्रेंड देख रहा हूं। हथीन से थानेसर और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस के मंचों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं, तो आप चुप क्यों हैं? कांग्रेस तुष्टीकरण में अंधी हो गई है…”

राहुल गांधी की तीन पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के कांग्रेस के वादे को लेकर भी राहुल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीर हमारा है या नहीं? अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस और राहुल बाबा कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। राहुल गांधी की तीन पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं…हरियाणा के युवाओं ने कश्मीर की रक्षा के लिए बहुत बलिदान दिया है और हम उसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”

‘शीतकालीन सत्र में वक्फ बोर्ड कानून को सीधा करेंगे’

अमित शाह ने इसी जनसभा में वक्फ बोर्ड कानून को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस शीत सत्र में वक्फ बोर्ड कानून को सुधार कर सीधा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘वक्फ बोर्ड कानून बहुत सारी समस्याएं पैदा कर रहा है, है न? हम इस शीतकालीन सत्र में इसमें सुधार करेंगे और इसे सीधा करेंगे।’

Exit mobile version