Site icon Revoi.in

गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह 2.31 लाख मतों से आगे

Social Share

गांधीनगर, 4 जून। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की सोनल पटेल से 2.31 लाख से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शाह को अब तक 2.99 लाख वोट मिले हैं जबकि सोनल पटेल को 68,000 वोट मिले हैं।

राज्य की 25 लोकसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। साल 2019 के चुनाव में शाह ने 5.57 लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की थी। केंद्रीय मंत्री इस सीट से दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1996 में यह सीट जीती थी। हालांकि, उन्होंने लखनऊ सीट (उत्तर प्रदेश) से भी जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने गांधीनगर से इस्तीफा दे दिया और लखनऊ सीट को बरकरार रखा।