Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह ने देश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की किताबों के पहले हिन्दी संस्करण का किया लोकार्पण

Social Share

भोपाल, 16 अक्टूबर। गृह मंत्री अमित शाह रविवार को यहां एक समारोह में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की किताबों के देश के पहले हिन्दी संस्करण का लोकार्पण किया। मेडिकल की पढ़ाई के लिए MBBS की कुल तीन किताबें हिन्दी में लांच की गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति में अमित शाह ने कहा कि ‘आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जब भी आने वाले दिनों में इतिहास लिखा जाएगा, आज के दिन को स्वर्ण के अक्षरों से लिखा जाएगा। यह देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण का क्षण है।’

शाह ने कहा की ‘नई शिक्षा नीति में पीएम मोदी ने प्राथमिक शिक्षा, टेक्निकल और मेडिकल की शिक्षा में बच्चे की मातृभाषा को अहमियत देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवराज सिंह सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके पीएम मोदी की इच्छा की पूर्ति की है।’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अमित शाह गरीबों के बच्चों के जीवन में एक नया सबेरा लेकर आए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता था, लेकिन वे अंग्रेजी के जाल में फंस गए और कई बार परीक्षा पास नहीं कर सके और पढ़ाई छोड़ दी।

Exit mobile version