अहमदाबाद, 17 जून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गृह राज्य गुजरात में हुई तबाही का शनिवार को जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण किया और राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से मुलाकात भी की। इसके बाद आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पूरा विवरण दिया।
Conducted an aerial survey of the areas affected by the Biparjoy cyclone in Gujarat. The relief and rehabilitation efforts are underway on a war footing to minimize the hardship faced by the people.
ગુજરાતમાં બિપરજોય ચક્રવાતથી અસરગ્રસ્ત વિસ્તારોનું હવાઈ સર્વેક્ષણ કર્યું. આવા… pic.twitter.com/De6gJEOxmT
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2023
20 जून की शाम तक सभी गांवों में शुरू कर दी जाएगी बिजली आपूर्ति
अमित शाह ने कहा, ‘3400 गांवों में बिजली बंद की गई थी, जिसमें से 1600 गांवों में बिजली दोबारा शुरू कर दी गई है। मुझे प्रशासन ने बताया है कि 20 तारीख की शाम तक सभी गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। 1206 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाया गया, मैं मिल कर आया हूं… सभी गर्भवती बहनों ने इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया है।’
Addressing a press conference in Gujarat after conducting surveys and inspections of the areas affected by Cyclone Biparjoy. https://t.co/S36MCxLKPV
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2023
सुरक्षा एजेंसियों ने कंधे से कंधा मिलाकर बचाव कार्य किया
शाह ने कहा, ‘एक लाख से ज्यादा मछुवारों को समय से किनारे पर लेकर उनकी जान बचाने का काम भारत सरकार और गुजरात सरकार की एजेंसियों ने किया है। NDRF की 19, SDRF की 13 टीमों और दो रिजर्व बटालियनों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर काम किया है। सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, BSF, राज्य पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस ने NDRF और SDRF के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया है। संचार व्यवस्थाएं करीब करीब री-स्टोर की जा चुकी हैं, ऐसा संतोष के साथ कहा जा सकता है।’
Met NDRF and SDRF personnel in Mandvi, Gujarat. Thanked them for their remarkable service in saving lives during the onslaught of cyclone Biparjoy. pic.twitter.com/usSXZfQNSn
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2023
गुजरात सरकार की पीठ थपथपाई
गृह मंत्री ने बताया, ‘इस आपदा में केवल 47 लोग घायल हुए हैं और उनमें से भी कोई इस प्रकार से चोटिल नहीं है कि उसे गंभीरता की श्रेणी में रखा जाए। 234 पशुओं की मृत्यु इस आपदा में हुई है। इतनी बड़ी कोस्टलाइन में, इतने कम नुकसान के साथ बाहर निकलने के लिए गुजरात सरकार अभिनंदन की अधिकारी है।’
बिपरजोय चक्रवात के कारण प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को एहतियातन अस्पताल में रखा गया था। आज मांडवी के अस्पताल का दौरा कर बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं से भेंट की और वहाँ जन्मे एक नवजात शिशु का कुशलक्षेम जाना। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।… pic.twitter.com/BKmzYExAXp
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2023
गौरतलब है कि बिपरजॉय तूफान कच्छ के तट से 15 जून की रात को टकराया था। इसके 36 घंटे बाद भी सौराष्ट्र-कच्छ समेत उत्तर गुजरात के कई शहरों में बारिश जारी है। तूफान से पाटण में बने गुजरात के सबसे बड़े सोलर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से चारणका प्लांट में सोलर पैनल झुक गए हैं और इलाके में पानी भर गया है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में भी कहर बरपाने लगा है। बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में मूसलाधार बारिश हो रही है। बाड़मेर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां NDRF की टीम बुलाई गई है।