Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का सत्यपाल मलिक पर पलटवार, पूछा – गवर्नर रहते वह क्यों चुप थे?

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है, जो हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अमित शाह ने पूर्व गवर्नर पर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा का साथ छोड़ने के बाद ही उन्हें ये सारे ख्याल क्यों आ रहे हैं।

टीवी चैनल ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने पूछा कि आखिर लोगों को अंतरआत्मा की आवाज तब क्यों नहीं सुनाई देती है, जब वे सत्ता में होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही ये सारे आरोप लगाने चाहिए थे।

अमित शाह से यह सवाल पूछा गया कि जब आप उन्हें गवर्नर बना रहे थे, तब ऐसा नहीं लगा कि गलत व्यक्ति को चुन रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस समय सत्यपाल मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। वह लंबे समय से पार्टी में रहे। जब मैं अध्यक्ष था, उस समय भी हमारी टीम थे। राजनीति में ऐसा होता रहता है। अगर किसी कारण से किसी का मन बदल जाए, उसका हम क्या कर सकते हैं।’

गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने कुछ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

सत्यपाल मलिक ने लगाए थे करप्शन के आरोप

अक्टूबर, 2021 में मलिक ने सनसनीखेज दावा किया था। इसके मुताबिक उनसे कहा गया था कि अगर वह अपने कार्यकाल के दौरान अंबानी और आरएसएस नेता राम माधव से से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देते हैं तो उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत मिलेगी, लेकिन उन्होंने सौदे रद कर दिए।

सीबीआई ने मलिक को पूछताछ के लिए 28 अप्रैल को बुलाया है

फिलहाल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब सत्यपाल मलिक को समन भेजा है और उन्हें 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। समझा जाता है कि रिलायंस बीमा से संबंधित मामले को लेकर ही मलिक से पूछताछ की जानी है।

Exit mobile version