Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह विपक्ष को करारा जवाब, बोले – 2029 में भी एनडीए ही बनाएगा अपनी सरकार

Social Share

नई दिल्ली, 4 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की मजबूती पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए दावा किया कि गठबंधन न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगा, बल्कि 2029 में भी सरकार बनाएगा।

I.N.D.I.A. ब्लॉक फिर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहे

गृह मंत्री ने कहा, ‘अनिश्चितता पैदा करने वाले ये लोग बार-बार कहते हैं कि यह सरकार नहीं चलेगी। मैं विपक्ष के मित्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह सरकार न केवल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगला कार्यकाल भी इसी सरकार का होगा। विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहें और विपक्ष में प्रभावी ढंग से काम करना सीखें।’

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की स्थिरता पर जताई थी शंका

उल्लेखनीय है कि गत 12 जुलाई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अस्थिर है और शायद अपना कार्यकाल पूरा न कर पाए। उन्होंने कहा था, ‘यह सरकार (जो 9 जून को सत्ता में आई थी) शायद आगे भी न चल पाए। यह स्थिर सरकार नहीं है।’

Exit mobile version