Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह ने अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी, बोले – ‘हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 13 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘आजादी के 75 साल हो गए हैं, हम देश के लिए मर नहीं सकते क्योंकि देश पहले ही आजाद हो चुका है, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता।’

अमित शाह ने वर्ष 2022 के स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई घर नहीं था, जहां पर तिरंगा न फहराया गया हो। शाह ने कहा, ‘ऐसा कोई घर नहीं था, जहां 15 अगस्त 2022 को तिरंगा न फहराया गया हो। इस बार भी जब हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा तो पूरा देश तिरंगामय हो जाएगा।’

गृह मंत्री ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा, ”15 अगस्त, 2023 को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का समापन होगा, लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि 15 अगस्त, 2023 से 15 अगस्त, 2047 तक हम ‘आजादी का अमृत काल’ मनाएंगे।”

अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा शुरू करने के बाद अमित शाह ने गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड एस्टेट डेवलपर्स द्वारा आयोजित क्रेडाई सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

गुजरात भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के गुजरात प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने शनिवार को गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा शाह ने कच्छ में हरामी नाला क्रीक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमा अवलोकन पोस्ट (बीओपी) का भी निरीक्षण किया।

Exit mobile version