Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह ने गांधीनगर से दाखिल किया नामांकन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने 10 लाख वोटों से जीत का लक्ष्य रखा

Social Share

गांधीनगर, 19 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित भाजपा के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे। शाह ने 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव गांधीनगर से ही लड़ा था और साढ़े पांच लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां 10 लाख वोटों के अंतर से गांधीनगर लोकसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है।

अमित शाह ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 वर्षों तक विधायक, सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है।’

गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को होना है चुनाव

उल्लेखनीय है कि गांधीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल हैं। कांग्रेस पूर्व में गांधीनगर सीट से भाजपा नेताओं को टक्कर देने के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त टी एन शेषन, अभिनेता राजेश खन्ना जैसे दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारा चुकी है। भाजपा ने 2014 और 2019 में राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। गुजरात में लोकसभा चुनाव सात मई को एक ही चरण में होंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है।

नामांकन दाखिल करने से पहले अमित शाह ने लोगों से ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की अपील की, जिसने देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प दिखाया हो। शाह ने कहा कि यह वोट न केवल किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य का निर्धारण करने के लिए है बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरी अपील एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की है, जिसने अपने वादों को पूरा करते हुए देश को भ्रष्टाचार,परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का दृढ़ संकल्प दिखाया है।’

‘हर वोट में एक सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत

शाह ने लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की, जिसने न केवल विकास को गति दी है बल्कि सीमाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की हो, हर गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य, आवास, बिजली और गैस सुविधाएं पहुंचाई हो और भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित, प्रचारित और पोषित किया हो। उन्होंने कहा, ‘मैं इस चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि आपके हर वोट में एक सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत है।’

एक अन्य पोस्ट में शाह ने पहली बार के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आगे आने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें, जो आपको विश्वस्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

Exit mobile version