Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का दावा- घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली ममता सरकार की पश्चिम बंगाल से विदाई तय

Social Share

बैरकपुर, 31 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और सिलिगुड़ी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली ममता सरकार की पश्चिम बंगाल से विदाई तय है और वर्ष 2026 राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।

बंगाल में सरकार बनाना देश की सुरक्षा के लिए जरूरी

अमित शाह ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाना केवल राज्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती घुसपैठ अब सिर्फ बंगाल का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुकी है।

सीमा सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ने जान बूझकर सीमा सुरक्षा को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार बॉर्डर फेंसिंग के लिए जमीन मांगती रही, तब राज्य सरकार ने सहयोग नहीं किया। इसके चलते सीमा पर फेंसिंग का काम अधूरा रह गया।

घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज देकर देशभर में भेजने का आरोप

अमित शाह ने कहा कि राज्य प्रशासन और पुलिस घुसपैठ रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों को न पटवारी रोकते हैं और न पुलिस, बल्कि फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें पूरे देश में भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब यह मुद्दा संसद में उठाया गया, तो तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इसका विरोध किया।

हाई कोर्ट ने भी माना- जमीन देने में सहयोग नहीं कर रही थी ममता सरकार

गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी यह माना है कि ममता बनर्जी सरकार बॉर्डर फेंसिंग के लिए जमीन देने में सहयोग नहीं कर रही थी। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट ने बीएसएफ को तय समयसीमा के भीतर जमीन देने का आदेश दिया है, ताकि सीमा सुरक्षा मजबूत की जा सके।

माटी-मानुष’ के नारे पर तंज, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी माटी और मानुष का नारा देकर सत्ता में आई थीं, लेकिन आज राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं, जमीन पर घुसपैठियों का कब्जा है और आम लोग तृणमूल सिंडिकेट से परेशान हैं।

45 दिनों में बॉर्डर फेंसिंग पूरी करने का वादा

शाह ने कहा कि यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो 45 दिनों के भीतर सीमा पर फेंसिंग का काम पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने असम, गुजरात और राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां घुसपैठ रुक चुकी है।

मतुआ-नामशूद्र समुदाय को डराने का आरोप

गृह मंत्री ने ममता बनर्जी पर मतुआ और नामशूद्र समुदाय को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने मंच से इन समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र है और वोट आपका अधिकार है, ममता बनर्जी आपके वोट को छू भी नहीं सकतीं।’

एनआरसी पर भी घेरा, वोटर लिस्ट से नाम हटाने की बात

गृह मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी चाहे जितना एनआरसी का विरोध कर लें, लेकिन घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने ही होंगे। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई घुसपैठिया बच भी जाता है, तो भाजपा का मुख्यमंत्री आकर उसे हटाने का काम करेगा।

भ्रष्टाचार पर खुली चुनौती, टिकट न देने पर तंज

अमित शाह ने ममता बनर्जी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें सच में हिम्मत है, तो वे भ्रष्ट नेताओं को टिकट न देकर दिखाएं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा वे कभी नहीं कर पाएंगी क्योंकि टिकट कटते ही वही लोग उनके भतीजे का नाम उजागर कर देंगे।

Exit mobile version