Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर जमकर प्रहार, बोले – ‘शर्म करो भूपेश’

Social Share

जगदलपुर, 18 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के अपने दूसरे दौरे पर गुरुवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार किया। जगदलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि वह राज्य की जनता को धोखा दे रहे हैं और उनका सारा पैसा दिल्ली में कांग्रेस की जेब में भर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा, ‘भूपेश बघेल, आपने शराब की दुकानें खोलने, 540 करोड़ रुपये के कोयला परिवहन घोटाले, गोठान योजना सहित घोटालों में शामिल होने के अलावा क्या किया है, 1300 करोड़ रुपये का घोटाला और महादेव एप घोटाला किया है… शर्म करो भूपेश, शर्म करो।’

भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में आदिवासियों का न्याय नहीं मिल रहा

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राज्य में नई सड़कें बनाईं, रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए। पिछले नौ वर्षों में रियायती दरों पर शौचालयों और एकलव्य विद्यालयों का निर्माण किया गया। यह दावा करते हुए कि केंद्र ने हर घर को प्रति माह 5 किलो चावल मुफ्त में उपलब्ध कराया है, शाह ने कहा कि जब से भूपेश बघेल की सरकार राज्य में आई है, लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, आदिवासियों का न्याय नहीं मिल रहा।

इस बार छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनाई जाएगी

उन्होंने कहा, ‘इस बार छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनाई जाएगी। एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार 3 दिसम्बर को जब भाजपा यहां सरकार बनाती है, और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर।’

अमित शाह ने गत 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के अपने पहले चुनावी दौरे पर पार्टी के प्रमुख चुनाव रणनीतिकार अमित शाह ने राजनांदगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। आज जगदलपुर के अलावा कोंडागांव में भी उनकी रैली थी। ये दोनों ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में आते हैं। भाजपा के एक नेता के अनुसार केंद्रीय मंत्री का दौरा कांग्रेस शासित राज्य में पार्टी के प्रयासों को रणनीतिक बढ़ावा देने वाला है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवम्बर को चुनाव होने हैं। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों – कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर में मतदान होगा। बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया। शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा।

Exit mobile version