अहमदाबाद, 15 जनवरी। उत्तरायण का पर्व मकर संक्रांति मनाने के लिए गृह राज्य गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा हमला बोला है। दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में विकास कार्यों के शिलान्यास के मौके पर शाह ने कांग्रेस और ‘आप’ का नाम लिए बिना कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों में गुजरात की जनता ने जातिवाद के जहर को हटाने का काम किया है। झूठे वादे और लालच देने वाले लोगों को तमाचा मारने का काम भी गुजरात की जनता ने किया है।
गुजरात की जनता ने जातिवाद का जहर हटाने का काम किया
अमित शाह ने कहा कि इसके अलावा पीएम मोदी के साथ गुजरात की छवि को बिगाड़ने का प्रयत्न करने वालों को सबक सिखाया है। यह परिणाम सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रहेगा। 2024 में लोकसभा चुनाव आ रहे हैं। पूरा देश फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी में बैठा है।
पूरे देश तक पहुंचा है गुजरात का संदेश
गृह मंत्री शाह ने कहा कि गुजरात का यह संदेश कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से कामाख्या तक पहुंचा है। 2024 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। इस प्रचंड संदेश के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता गुजरात की जनता का ऋणी है। उन्होंने गुजरात की जीत को अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की 40 में से 34 सीटें गुजरात की जनता ने भाजपा की झोली में डाली हैं।
दिल्ली में होनी है भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
कार्यक्रम में अमित शाह पूरी तरह से चुनावी मूड में दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में एक तरह से मिशन 2024 के रोडमैप को साफ कर दिया। शाह ने यह बयान ऐसे वक्त पर दिया, जब वे पूर्वोत्तर राज्यों के साथ कश्मीर का दौरा करके गुजरात पहुंचे हैं। एक दिन बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होनी है। इसमें पार्टी 2024 की लिए अपनी तैयारी के कमर कसेगी।