Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार, बोले – इस पार्टी का हर नेता सिर्फ अपने बेटे को सेट करने में लगा है

Social Share

धार (मध्य प्रदेश), 11 नवम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने   मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर शनिवार को कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने धार जिले के बदनावर टाउन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी करार दिया और कहा कि इस पार्टी के हर नेता की कोशिश केवल अपने बेटे को सेट करने की है।

‘तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा! कांग्रेस पार्टी में भी तीन परिवार हैं

अमित शाह ने कहा, “तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा! कांग्रेस पार्टी में भी तीन परिवार हैं। एक कमलनाथ का, वो नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। दूसरा दिग्विजय सिंह का, वो भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। तीसरा सोनिया गांधी को, वो राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। कांग्रेस के नेता राजनीति में अपने बेटों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाने के लिए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी राजनीति में गरीब का कल्याण करके भारत को दुनिया में समृद्ध बनाने के लिए है। इसका ही परिणाम है कि भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।”

इस बार मध्य प्रदेश में एक नहीं बल्कि तीन दिवाली मनेगी

शाह ने कहा कि इस वर्ष मध्य प्रदेश में एक नहीं, बल्कि तीन दिवाली मनेगी। पहली – दिवाली के त्योहार पर, दूसरी – मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर और तीसरी – जब 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक गरीब कल्याण का सवाल है तो भाजपा सरकार ने 93 लाख किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये यानी प्रति वर्ष 6 हजार रुपये देने का काम किया है है। अब जब फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम प्रति साल हर किसान को 12 हजार रुपये देने का काम करेंगे।’

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, लाड़ली बहना योजनाकी लाभार्थियों को आवास

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 17 नवम्बर को होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया। घोषणा पत्र में गेहूं के लिए 2,700 रुपये प्रति क्विंटल एवं धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसएपी) 3,100 रुपये प्रति क्विंटल, और ‘लाड़ली बहना योजना’ की लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए आवास और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर का भी वादा भी किया गया है।

आदिवासी समुदाय के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का भी वादा

घोषणा पत्र के अनुसार यदि भाजपा सत्ता में बनी रहती है तो पार्टी राज्य में आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान और एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) जैसे चिकित्सा संस्थान स्थापित करेगी। घोषणा पत्र में छह नए एक्सप्रेसवे और आदिवासी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का भी वादा किया गया है।

Exit mobile version