Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह ने किया एलान – लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा CAA

Social Share

नई दिल्ली, 10 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में CAA लागू कर दिया जाएगा।

अमित शाह ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में कहा, ‘चुनाव से पहले सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि CAA किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा।’ उन्होंने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर महीने में बंगाल दौरे के दौरान शाह ने दावा किया था कि सीएए को लागू करने से कोई रोक नहीं सकता।

गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘हमने (पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के) अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया है, इसलिए हमें भरोसा है कि देश की जनता भाजपा को 370 सीट और एनडीए को 400 से अधिक सीट पर जीत दिलाकर अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण और कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राम मंदिर नहीं बनने दिया गया। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कोई संशय नहीं है और यहां तक कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना होगा। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव एनडीए और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के बीच नहीं बल्कि विकास और महज नारे देने वालों के बीच का चुनाव होगा।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नेहरू-गांधी वंशज को इस तरह की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि 1947 में देश के विभाजन के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार थी।

Exit mobile version