बर्मिंघम, 4 अगस्त। 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में गुरुवार को भारत के कम से कम छह पदक पक्के हो गए, जब अमित पंघाल, जैसमीन और सागर अहलावत भी अपने वर्ग की स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसके पूर्व बुधवार को विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंघास (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
News Flash: Boxing | Jaismine Lamboria advances to Semis (60kg) with split verdict (4:1) win over Kiwi pugilist.
👉 5 medals assured for India (so far & counting) in Boxing. #CWG2022 #CWG2022India pic.twitter.com/3He5pcoJTd— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2022
पावर लिफ्टिंग : पदक से चूकीं मनप्रीत व सकीना, परमजीत ने किया निराश
फिलहाल भारत की मनप्रीत कौर और सकीना खातून पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के महिला लाइटवेट फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं जबकि पुरुष लाइटवेट फाइनल में परमजीत कुमार तीनों प्रयासों में विफल रहने के बाद अंतिम स्थान पर रहे।
मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं। उन्हें 89.6 अंक मिले। सकीना पहले प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को उठा लिया। उनका 93 किग्रा का तीसरा प्रयास नाकाम रहा। उन्हें 87.5 अंक मिले। पुरुष लाइटवेट फाइनल में परमजीत तीन में से अपने किसी भी प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा पाए और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
भारत के खाते में अब तक 18 पदक
पदक तालिका की बात करें तो गुरुवार को अंतिम समाचार मिलने तक भारत के खाते में एक भी पदक नहीं आ सके थे। फिलहाल भारत पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य सहित 18 पदक लेकर सातवें स्थान पर है।
पुरुष हॉकी : अजेय भारत की वेल्स पर जीत, हरमनप्रीत की हैट्रिक
इस बीच पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश पा चुकी भारतीय टीम ने अपना अपराजेय क्रम जारी रखते हुए हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से वेल्स को 4-1 से हराया और तीन जीत व एक ड्रॉ से शीर्ष पर रहते हुए पूल बी का समापन किया।
इस एकतरफा जीत में हरमनप्रीत सिंह ने 19वें, 20वें और 40वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने दो गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर दागे और एक गोल पेनाल्टी स्ट्रोक पर किया। गुरजंत ने 49वें मिनट में फील्ड गोल्ड दागा। वेल्स के लिए एकमात्र गोल जेरेथ फर्लोंग ने 55वें मिनट में किया।
सेमीफाइनल में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से टक्कर
राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार चौथी बार सेमीफाइनल का टिकट पाने वाले भारत की अब शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से टक्कर होगी। वहीं पूल बी में दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड का पूल ए की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया से मुलाकात होगी।
भारतीय महिलाओं की आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुलाकात
दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। भारत ने पिछले वर्ष टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था। हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में हॉकी को शामिल किए जाने के बाद से छह सत्रों में चार स्वर्ण पदक जीत चुके ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को तोड़ना आसान नहीं है। पूल ए में भारत से ऊपर पहले स्थन पर रहे इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
Indian end their Weightlifting campaign at #CWG22 with 10 medals (3 Gold, 3 Silver & 4 Bronze)
👉 In last edition (2018), India had won 9 medals (5G, 2S, 2B)
👉 Overall in all CWG editions, Weightlifting Sport has fetched 2nd most no. of medals for India (1st being Shooting) pic.twitter.com/9gSgXLAF4Q— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2022
ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर और भारोत्तोलन में गुरदीप को कांस्य पदक
इसके पूर्व बुधवार को देर रात पुरुषों ऊंची कूद स्पर्धा में 2.22 मीटर की कूद से तेजस्विन शंकर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों की ऊंची कूद स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय एथलीट बने। उनके अलावा भारोत्तोलन के 109 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में गुरदीप सिंह ने 390 किलो उठाकर कांस्य पदक जीता था, जो वेटलिंप्टिंग में भारत का पदक था।