Site icon hindi.revoi.in

अमित मालवीय ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर कसा तंज, बोले – ‘राहुल कोई शांति के मसीहा नहीं’

Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर बीते दिन राहुल गांधी पर किए एक पोस्ट को लेकर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के एक दिन बाद मालवीय ने फिर से राहुल पर हमला बोला है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने इंफाल पहुंचे हैं, जिसे लेकर भाजपा नेता ने तंज कसा है।

अमित मालवीय ने अपने खिलाफ एफआईआर के बावजूद राहुल गांधी और उनके मणिपुर दौरे पर निशाना साधने से गुरेज नहीं किया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी शांति के मसीहा नहीं बल्कि सिर्फ एक राजनीतिक मसीहा हैं। वो अवसरवादी हैं जो “मामले को उबलता रखना” चाहते हैं।

कांग्रेस राज में क्यों नहीं गए मणिपुर

भाजपा नेता ने एक ट्वीट में राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया। मालवीय ने कहा कि गांधी का दौरा उनके ‘अपने स्वार्थी राजनीतिक एजेंडे’ से पैदा हुआ है।

बता दें कि राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं और अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता हिंसा प्रभावित शहरों के साथ राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

भाजपा समर्थकों द्वारा राहुल गांधी के सांसद न रहते हुए भी मणिपुर जाने पर सवाल उठाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, “क्या होगा अगर वह किसी पद पर नहीं हैं? वह लोगों के आंसू पोंछने जा रहे हैं। एक बेटा, देश के बेटे-बेटियों से मिलने जा रहा है।”

Exit mobile version