Site icon hindi.revoi.in

श्रीकाशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर सर्वे : मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट कमिश्नर के खिलाफ दायर की याचिका

Social Share

वाराणसी, 7 मई। श्रीकाशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दूसरे दिन शनिवार को मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के खिलाफ याचिका दायर कर दी है। इस पर आज ही सुनवाई होनी है।

प्रतिवादी के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने कोर्ट में दायर याचिका के माध्यम से यह बताया है कि कोर्ट कमिश्नर पार्टी बन कर काम कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी सर्वे के दौरान और मीडिया से बातचीत में ये आरोप लगाया था।

दूसरे दिन अपराह्न तीन बजे से होना है सर्वे

उल्लेखनीय है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुक्रवार की अपराह्न चार बजे से शुरू हुआ और तीन घंटे तक चली कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान कोर्ट कमिश्नर ने ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी मंदिर और आसपास के देव विग्रहों का बारीक सर्वेक्षण किया था। यहां तक कि जिस ताखे में मां का विग्रह है, उसके अंदर तक झांक कर देखा। मंदिर व परिसर क्षेत्र की दीवारों को नाखून से खुरच कर उसकी तहकीकात की।

इसी क्रम में जब कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद का ताला खुलवाने की बात की तो विपक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने कड़ा प्रतिकार किया। कहा कि मस्जिद के अंदर जाने का आदेश कोर्ट ने नहीं दिया है। साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से सर्वे के दौरान दीवारों को खुरचा जा रहा है, उसके लिए भी कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया है। अभय नाथ ने शुक्रवार को ही कहा था कि वह शनिवार को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट कमिश्नर को बदलने की मांग करेंगे।

वहीं वादी पक्ष के अधिवक्ता ने कहा था कि शुक्रवार को कुछ स्थलों की वीडियोग्राफी हुई है। मस्जिद परिसर के अंदर जाने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने विरोध जताया है। शनिवार को पुनः तीन बजे से पुनः कार्यवाही होगी। इस सर्वे के दौरान बैरिकेडिंग के अंदर जाएंगे। मस्जिद के अंदर भी सर्वे होगा।

सर्वे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सर्वे के पहले दिन शुक्रवार को हुए हल्ला-हंगामा, धार्मिक नारेबाजी और सर्वे के दौरान की घटना के मद्देनजर शनिवार के सर्वे के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके तहत एक किमी. के दायरे में लगभग एक हजार पुलिस और पीएससी के जवान तैनात किए गए हैं। एडवोकेट कमिश्नर ने जिला मजिस्ट्रेट से कहा है कि वे बैरिकेडिंग के अंदर जाएंगे और सर्वे का काम होगा।

Exit mobile version