Site icon Revoi.in

‘अग्निपथ’ पर बवाल के बीच बोले पीएम मोदी – नए काम करने पर झेलनी पड़ती है मुसीबत

Social Share

नई दिल्ली, 19 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी के प्रसिद्ध प्रदर्शनी स्थल प्रगति मैदान इलाके में भूमिगत मार्गों के एक समन्वित नेटवर्क का उद्घाटन किया। उन्होंने समन्वित भूमिगत मार्ग का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद उसका निरीक्षण किया और उसकी जानकारी ली।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था, लेकिन प्रगति मैदान की प्रगति काफी पहले से रुकी थी। इसका प्लान कागज पर दिखाया गया था, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ। अग्निपथ विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि ये आज का नया भारत है। ये भारत समाधान करता है। उन्होंने कहा कि नए काम करने पर मुसीबत झेलनी पड़ती है।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे। वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिए इन भूमिगत मार्गों व अंडरपास के चालू होने से इंडिया गेट से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए आना-जाना अधिक सुगम होगा और भीड़भाड़ व जाम की समस्या दूर होगी। इसका निर्माण पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा कराया गया है और इस पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इसमें वर्षा जल की निकासी की स्वचालित व्यवस्था, क्लोज सर्किट कैमरों से निगरानी और उद्घोषणा की अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं।