Site icon hindi.revoi.in

इंदौर वनडे में रनों की बारिश के बीच शुभमन गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड, हाशिम अमला को छोड़ा पीछे

Social Share

इंदौर, 24 सितम्बर। होल्कर स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यदि इंद्रदेव ने आंख मिचौनी की तो भारतीय बल्लेबाजों ने भी खूब रन बरसाए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रख रिकॉर्ड लक्ष्य

इस क्रम में श्रेयस अय्यर (105 रन, 90 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) व शुभमन गिल (104 रन, 97 गेंद, चार छक्के, छह चौके) ने शानदार शतक ठोके तो सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72 रन, 37 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और कप्तान केएल राहुल (52 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के बल्ले से लगातार दूसरे पचासे निकले।

स्कोर कार्ड

इसका नतीजा यह हुआ कि भारत ने छह विकेट पर ही 399 रन बनाकर कंगारुओं के सामने रिकॉर्ड लक्ष्य रख दिया। जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही ओवर में दो शिकार कर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी थी।

गिल ने 35 पारियों में बनाए सबसे ज्यादा रन

फिलहाल रनों की इस बारिश में करिअर का छठा एक दिनी शतक जड़ने के साथ शुभमन गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। दरअसल, गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। फजिल्का के 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इसी रिकॉर्ड के सहारे पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर हाशिम अमला, मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सरीखे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

35 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एक सत्र में 5 या ज्यादा शतक बनाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज

मौजूदा सत्र में अब तक गिल का यह पांचवा शतक है। इसके साथ एक साल में पांच या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले वह सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के पहले यह कारनामा करने वाले खिलाड़ियों में किंग कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली और शिखर धवन का नाम शामिल हैं। कोहली ने अब तक चार बार यह कारनामा किया है जबकि रोहित ने तीन बार एक सत्र में पांच या ज्यादा शतक जमाए  हैं। सचिन सिर्फ दो बार ही ऐसा कर सके हैं।

Exit mobile version